भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज आशीष नेहरा क्रिकेट के मैदान पर अपनी तेज़ रफ़्तार, शानदार स्विंग, सटीक लाइन और लेंथ की बदौलत विपक्षी बल्लेबाजों के लिए कई बार काल बनते देखे गए. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित आईसीसी विश्वकप 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 23 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे, जो विश्वकप में किसी भी भारतीय गेंदबाज़ द्वारा अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.

इसके अलावा आशीष नेहरा पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दो बार 6 विकेट लिए हैं. उन्होंने 2005 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में भी 59 रन देकर 6 विकेट हासिल किए.

आशीष नेहरा ने टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट में 24 फरवरी 1999 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में, वनडे में 24 जून 2001 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में और टी20 में 9 दिसंबर 2009 को श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में पदार्पण किया था.

वर्ष 2001 में बुलावायो में भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच एक टेस्ट मैच के दौरान नेहरा को पिच पर चलने के लिए दो बार चेतावनी देकर गेंदबाजी से प्रतिबंधित कर दिया गया. वह पहले भारतीय गेंदबाज थे, जिनकी गेंदबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

इसके अलावा 2010 में वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्वकप के दौरान नेहरा का नाम पांच अन्य भारतीय क्रिकेटरों समेत एक पब में मारपीट करने के मामले में सामने आया था.

आशीष नेहरा क्रिकेट के मैदान पर काफी जुझारू, गंभीर, कर्मनिष्ठ नज़र आते थे, लेकिन मैदान से बाहर वो कई बार मस्ती के अंदाज़ में भी दिखाई दिए हैं, वहीँ उन्होंने कई बार मजाकिय टिप्पणीयां भी की हैं. अब हम आशीष नेहरा द्वारा उनकी 7 सबसे मजाकिय प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालने वाले हैं, तो आइये जानते हैं:

# “आशीष नेहरा युवराज सिंह के बारे में बोलते हैं, “जिस दिन युवराज बिल देता है. उस दिन बारिश आती है.”

# “मेरे पास नोकिया E51 था. उसके बाद सीधे आई फ़ोन 7 लिया. मुझे कोई आईडिया नहीं 1, 2, 3, 4, 5 क्या था. मुझे सिर्फ व्हाट्स एप पता है, हरा और लाल बटन.”

# “मैं 1 अप्रैल को शादी करने वाला था. पर रेहने दिया. लोगों को लगता है कि अप्रैल फूल बना रहा हूं.”

# “नाचना मुझे आता नहीं. दो वोडका शॉट लगेगा.”

# “इतनी बड़ी कंट्री है हमारी, संभालनी भी तो है. ध्यान रखना पड़ता है.”

# “बॉडी में इंजरी नहीं, इंजरी में बॉडी है मेरी.”

# “जी नहीं, मुझे वो सौभाग्य अभी प्राप्त नहीं हुआ है. मेरा मेल भी मेरी वाइफ देखती है.”

Leave a comment