अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक लगाकर सुर्खियां बटोरने वाले पृथ्वी शॉ की गिनती मौजूदा समय में सबसे प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज के तौर पर की जाती है। पृथ्वी ने आईपीएल के 12वें सीजन में कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में 99 रन की धमाकेदार पारी खेल कर एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया। हालांकि वह शतक बनाने से चूंक गए, लेकिन उनकी इस पारी ने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल वॉन को काफी प्रभावित किया है।

माइकल वॉन ने पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया का अगला सहवाग बताया है। माइकल वॉन ने सहवाग को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि लगता है कि भारत ने दूसरा सहवाग ढून लिया है।

वान भारतीय खिलाड़ियों को लेकर हमेसा कुछ ना कुछ ट्वीट करते रहते हैं. उन्होंने इससे पहले आर अश्विन और जोस बटलर के बीच हुए विवाद को लेकर अश्विन की काफी आलोचना भी की थी।

पृथ्वी शॉ की तरह वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ा था। सहवाग ने ये कारनामा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी की धरती पर किया था। पृथ्वी शॉ पहली बार सुर्खियों में तब आए थे जब उन्होंने टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जितवाया था।

Leave a comment