न्यूजीलैंड के दौरे पर गई बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ शुक्रवार को बड़ी घटना होते-होते बची. न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में सुबह के समय शहर की एक बड़ी मस्जिद में आतंकी हमला हुआ. इस भीषण हमले में कई लोग घायल हो गए हैं, जब कि इसमें अब तक दो दर्जन से ज़्यादा लोगों के मारे जाने की खबर मिल रही है. बता दें कि जिस वक़्त ये गोलीबारी हुई बांग्लादेशी टीम वहां पर मौजूद थी. हालांकि बांग्लादेशी खिलाड़ी पुलिस सुरक्षा के घेरे में वहां से निकले और किसी तरह उनकी जान बच पाई.

क्या है मामला?

रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ी अल नूर मस्जिद में सुबह (फज़िर) की नमाज़ अदा करने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान 28 वर्षीय ब्रेंटन टैरंट नामक ऑस्ट्रेलियाई बंदूकधारी ने पहले डीन एवेन्यू में अल नूर मस्जिद के पास अपनी कार पार्क की. इसके बाद उसने बंदूक निकाली और मस्जिद में घुसते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. हमलावर ने आर्मी ड्रेस पहनी थी और उसने करीब दो मैगजीन फायरिंग की. उसकी गाड़ी में कई और हथियार पड़े हुए थे.

न्यूजीलैंड की मीडिया के मुताबिक इस हमलावर ने 37 पन्नों का मैनिफेस्टो भी जारी किया था, जिसमें लिखा था, “मैं मुसलमानों से घृणा नहीं करता हूं, लेकिन उन मुस्लिमों से घृणा करता हूं जो हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और धर्म परिवर्तन कर रहे हैं.”

इस आतंकी हमले में अब तक लगभग चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनसे न्यूजीलैंड पुलिस पूछताछ करने में जुट गई है.

मस्जिद में भीषण हमले के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाले सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच को भी रद्द कर दिया गया है.

बांग्लादेश की पूरी टीम सुरक्षित

बांग्लादेशी पत्रकार मोहम्मद इसाम ने इस घटना के बाद ट्विटर पर ट्वीट कर टीम के सुरक्षित होने की जानकारी दी.

इसके अलावा बांग्लादेशी टीम के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने भी घटना की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने अपने सुरक्षित होने की भी बात कही.

Leave a comment