अब तक कई पूर्व दिग्गज टीम इंडिया को 2019 विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार बता चुके हैं। ज्यादातर का मानना है कि मौजूदा भारतीय टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में अन्य टीम के मुकाबले काफी मजबूत है,जिसके चलते वो आगामी विश्व कप जीत सकती है।
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने विश्व कप को देखते हुए बड़ा बयान दिया है। गावस्कर ने टीम की बैटिंग और बॉलिंग से ज्यादा दो स्टार खिलाड़ियों की केमिस्ट्री को विश्व कप के लिए बेहतरीन बताया है।
गावस्कर ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव में कहा, ”मुझे लगता है कि विराट कोहली के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पास विकेटकीपर के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी है। आप देख सकते हैं जब भी वो डीप में होते हैं एम एस धोनी उनको फील्डिंग में मदद करते हैं, मुश्किल हालात में गेंदबाजों से बात करते हैं। डेथ ओवर में आपके बेस्ट फील्डर को डीप में होना चाहिए। ऐसे में धोनी असली काम आते हैं वो गेंदबाजों को बताते हैं क्या करना है।”
कोहली और धोनी के रिश्तों पर गावस्कर ने कहा, ”मैं दोनों के बीच की केमिस्ट्री की सराहना करता हूं। दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे की काफी इज्जत करते हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं की दोनों की केमिस्ट्री टीम को विश्व कप में काफी मदद करने वाली है।”