टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज तथा दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के वरिष्ठ चयन समिति के अध्यक्ष अमित भंडारी पर अंडर 23 टीम के ट्रायल के दौरान सोमवार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. इसमें भंडारी के सिर और कान में चोंटें आईं हैं, जिसके बाद लहूलुहान हुए भंडारी के साथी सुखविंदर सिंह उन्हें सिविल लाइन स्थित संत परमानन्द हॉस्पिटल ले गए.
अमित पर हुए इस जानलेवा हमले के बाद डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगी.
दरअसल, अंडर 23 के लिए खिलाड़ियों का सैंट स्टीफेंस के मैदान पर ट्रायल चल रहा था, जहां चयनकर्ता अमित भंडारी खिलाड़ियों को परख रहे थे. इस दौरान एक खिलाड़ी के करीबी और उनके साथ के कुछ गुंडों ने अमित भंडारी पर हॉकी स्टिक से हमला कर दिया. फिलहाल अमित का पास के ही एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बता दें कि ये अंडर-23 ट्रायल जल्द ही शुरू होने वाले वनडे लीग और नॉक आउट के लिए किए जा रहे हैं.