टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के चलते लगातार तीसरी बार आईसीसी टेस्ट मेस मिली है। सम्मान के तौर पर विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को आईसीसी की तरफ से 1 मिलियन यूएस डॉलर दिए जाएंगे। भारतीय टीम लगातार तीसरी बार मार्च में खत्‍म हुए 2018-19 कैलेंडर ईयर में पहले स्‍थान पर काबिज रही है। इस लिस्‍ट में न्‍यूजीलैंड की टीम दूसरे स्‍थान पर है।

भारतीय टीम ने दिसंबर जनवरी में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के दौरान पहली बार मेजबान टीम को उसके ही घर में टेस्‍ट सीरीज में मात दे कर इतिहास रचा था। भारत ने 2-1 से ये सीरीज अपने नाम की थी। विराट कोहली की टीम ऐसा करने वाली पहली एशियाई टीम है।

भारतीय टीम के अलावा न्यूजीलैंड की टीम ने भी टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। रैंकिग में दूसरे नंबर पर काबिज़ कीवी टीम को आईसीसी की तरफ से पांच लाख यूएस डॉलर दिए जाएंगे। वहीं तीसरे नंबर पर कायम दक्षिण अफ्रीका को दो लाख यूएस डॉलर दिए जाएंगे।

भारतीय टीम के साथ-साथ कप्तान विराट कोहली भी टेस्ट रैकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं। टीम इंडिया की कामयाबी पर विराट ने कहा,” आईसीसी टेस्‍ट मेस जीतकर हम सभी को गर्व महसूस हो रहा है। हमारी टीम सभी फॉर्मेट में अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है। टेस्‍ट रैंकिंग में नंबर एक पर रहकर हमें अतिरिक्‍त खुशी मिलती है। हम सभी को टेस्‍ट क्रिकेट की अहमियत का पता है। यहां केवल बेस्‍ट टीम ही आगे बढ़ सकती है।”

Leave a comment