icc test championship 2021 team india xi crictoday

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहां टीम इंडिया 18 जून से साऊथेम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी. इसके बाद विराट सेना को मेजबानों के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर मोंटी पनेसर ने इस सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 5-0 से हरा देगी.

उन्होंने कहा, “अगस्त में अगर विकेट टर्न लेगी तो भारत के पास 5-0 से सीरीज जीतने का मौका होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हरी पिच की उम्मीद करता हूं, जिससे हमें इंग्लिश क्रिकेट की गहराई का पता चल सकता है. अगस्त में मैं पिच के सूखी होने की उम्मीद करता हूं और अगर ऐसा होता है तो यह भारत के पक्ष में होगा.”

उन्होंने आगे कहा, “क्या अगस्त में इसमें तेजी होगी. साल के उस समय यह स्पिनरों को मदद करती है. अगस्त में पांच टेस्ट मैच होने हैं और वहां का मौसम गर्म रहने की संभावना है. भारतीय स्पिनर मैच में आएंगे और भारत के पास इसे 5-0 से जीतने का मौका होगा.”

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों को 8 दिन के बायो बबल में रहना होगा. इतना ही नहीं इंग्लैंड पहुंचने के तुरंत बाद विराट सेना को 10 दिन के लिए क्वारंटाइन की अनिवार्य प्रक्रिया से भी गुज़रना होगा. यानी भारतीय प्लेयर्स को कीवी टीम के विरुद्ध आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के निर्णायक मुकाबले से पहले 18 दिन की इस प्रक्रिया से निपटना होगा.

Leave a comment