team india -oval test
भारतीय टीम इस मैच के लिए लंदन पहुंच चुकी है।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 2 सितंबर से लंदन के द ओवल क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच के लिए लंदन पहुंच चुकी है। खिलाड़ियों ने अपनी ट्रेन यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

सोमवार को टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल, उमेश यादव और मयंक अग्रवाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट की हैं। इस दौरे पर कुछ भारतीय क्रिकेटर्स अपनी पत्नियों के साथ गए हैं। उन्होंने भी अपनी पत्नियों संग इस ट्रेन यात्रा की तस्वीरें साझा की हैं।

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने ट्रेन यात्रा से अपनी एक सेल्फी पोस्ट की है, जबकि मयंक अग्रवाल बाहर के नज़ारे का लुफ्त उठाते हुए नज़र आ रहे हैं। सूर्यकुमार यादव की पत्नी देवीशा शेट्टी ने भी पति के संग तस्वीर साझा की है।

हेडिंग्ले टेस्ट की बात करें तो भारतीय टीम ने इसमें बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। भारत तीसरे टेस्ट की पहली पारी में मात्र 78 रनों पर ढेर हो गया था। इसके बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया दूसरी पारी में 278 रनों पर ऑलआउट हो गई और यह मुकाबला अंग्रेजों ने एक पारी और 76 रन से जीत लिया। इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

Leave a comment