पहले ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की सरज़मी पर और फिर न्यूजीलैंड को उन्हीं की धरती पर वनडे सीरीज में पराजित करने के बाद भारतीय टीम के हौसले काफी बुलंद हैं. एक तरफ जहां सभी भारतीय खिलाड़ी अपने मौजूदा प्रदर्शन से गदगद नज़र आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्षियों में टीम इंडिया का डर साफ़ नज़र रहा है.

आपको बता दें कि सोमवार को टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चौथे वनडे में 7 विकेट से पराजित कर सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त प्राप्त की. इस धमाकेदार जीत के साथ ही कोहली ने अपना कीवी दौरा समाप्त किया.

इसके बाद विराट कोहली ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि टीम इंडिया ऑटो मोड में है और विश्व कप 2019 को लेकर चिंता करने की कोई ज़रुरत नहीं है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में दमदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया को विश्व कप में जीत का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

कोहली ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि दमखम में कोई कमी आएगी. मैं खुश हूं कि टीम का साथ तब छोड़ रहा हूं जब हम सीरीज जीत चुके हैं. इससे मैं तनावमुक्त रहूंगा. टीम का दमखम वही रहेगा क्योंकि यह हमारी टीम संस्कृति का हिस्सा बन गया है और जरूरी नहीं कि इसमें मुझे कुछ करना है.” उन्होंने कहा, “इस समय टीम इंडिया ऑटो मोड में है. टीम को मेरी कमी नहीं खलेगी.”

Leave a comment