2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया हताश हो गई थी. यहां से सबकुछ बिगड़ सकता था, लेकिन मुख्य कोच रवि शास्त्री ने टीम का सही मार्गदर्शन किया. कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व और रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के बाद वेस्टइंडीज को उनके घर में धूल चटाई, फिर दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ़ किया और फिर बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से रौंदा. अब आलम ये है कि भारतीय टेस्ट टीम की तुलना 1970 और 1980 के दशक की वेस्टइंडीज टीम से की जा रही है.

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने के बाद शास्त्री ने आईएएनएस से एमएस धोनी के भविष्य के बारे में बात की. शास्त्री ने कहा, "यह सबकुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि वह कब खेलना शुरू करते हैं और आईपीएल के दौरान कैसा खेल दिखाते हैं. दूसरे विकेटकीपिंग में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं या उन सभी विकेटकीपर का प्रदर्शन कैसा रहता है जिनको धौनी के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. आईपीएल एक बहुत ही बड़ा टूर्नामेंट साबित होने वाला है क्योंकि यह आखिरी टूर्नामेंट होगा जिसके बाद लगभग 15 सदस्यीय टीम का फैसला हो जाएगा." धोनी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं. क्रिकेट में उनके भविष्य पर सभी कयास लगा रहे हैं.

शास्त्री ने आगे कहा, "एक खिलाड़ी है जो टीम में हो सकता है और शायद नहीं हो सकता है. अब चोट या फिर किसी और कारण का हम नहीं कह सकते. मैं कहना चाहूंगा कि आईपीएल के बाद हमें बेहतर तरीके से पता चल जाएगा. मैं तो यही कहना चाहूंगा कि कौन कहां होगा यह कयास लगाने से बेहतर होगा कि आईपीएल के खत्म होने का इंतजार कर लिया जाए. उसके बाद ही आप इस स्थिति में होंगे की जान सकें कि देश के सर्वश्रेष्ठ 17 खिलाड़ी कौन हैं."

Leave a comment