आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का इस साल मई में इंग्लैंड में आगाज होने वाला है। सभी टीम इसकी तैयारियों में जुटी हैं। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम से इस बार देशवासियों को काफी उम्मीदें हैं। टीम इंडिया ने हालिया विदेशी दौरों पर जिस तरह का शानदार प्रदर्शन किया है उसे क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने काफी सराहा है। भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए कई पूर्व क्रिकेटरों ने उसे विश्व कप का जीतने का प्रबल दावेदार बताया है। हालांकि पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर की नजर में भारत नहीं बल्कि इंग्लैंड की टीम मजबूत दावेदार है।
गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, ”विश्व कप में मजबूत दावेदार इंग्लैंड हैं। यह इसलिए नहीं कि यह इंग्लैंड के लिए घरेलू विश्व कप होगा बल्कि उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट को लेकर अपना नजरिया बदल दिया है। इंग्लैंड की टीम 2015 विश्व कप में लीग चरण में बांग्लादेश के खिलाफ हार गई थी और उसे विश्व कप से बाहर होना पड़ा था, लेकिन तब से उन्होंने जिस तरह अपने खेल को बदला, जिस तरह उन्होंने अपनी टीम को चुना, उससे इंग्लैंड की टीम मजबूत हुई है। उनके पास एक अच्छी सलामी जोड़ी है, उनके पास मजबूत मिडिल-ऑर्डर है। इसके अलावा उनके पास एक अच्छा ऑलराउंडर भी है।
हालांकि गावस्कर को लगता है कि टीम इंडिया को लगातार इंग्लैंड में दो साल खेलने की वजह से फाएदा मिल सकता है। भारत ने इंग्लैंड में 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2018 में टेस्ट,वनडे और टी-20 सीरीज खेली थी।
गावस्कर ने कहा, ”भारत के लिए ये फायदेमंद है कि उसने लगातार दो साल 2017 और 2018 में इंग्लैंड में खेला है। इसलिए जो खिलाड़ी विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे वे परिस्थितियों से वाकिफ होंगे और अपने अनुभव का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसलिए भारत विश्व कप का खिताब अपने नाम करने के लिए इस फैक्टर का उपयोग कर सकता है। लेकिन मुझे लगता है कि सबसे मजबूद दावेदार इंग्लैंड है और फिर भारत। ”