Women’s T20 World Cup 2020 के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हरा दिया. भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 132 रन बनाए थे. टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 115 रन पर सिमट गई और भारत ने इस वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला आसानी से जीत लिया. पूनम यादव ने अपने चार ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटके और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले चार ओवर में 40 रन की साझेदारी की. स्मृति मंधाना 10 रन बनाकर, जबकि दूसरी ओपनर शेफाली वर्मा ने 15 गेंद में ताबड़तोड़ 29 रन की पारी खेली. टीम इंडिया की तरफ से दीप्ति शर्मा ने नाबाद 49 रन की पारी खेली और शुरुआती झटकों से टीम को उबारते हुए सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए जेस जोनासन ने 24 रन देकर दो विकेट झटके.

टीम इंडिया के 132 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवर में 115 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली ने 51 रन की पारी खेली. वहीं मिडिल आर्डर बल्लेबाज गार्डनर ने 34 रन बनाए. पूनम यादव ने 4 विकेट, शिखा पांडे ने 3 और राजेश्वरी गायकवाड़ के एक विकेट झटका. दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 17 रन देकर किफायती गेंदबाजी की.

पूनम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Leave a comment