मंगलवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और नामीबिया के बीच खेला गया। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, जिसके चलते टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान बाबर ने 49 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 70 रन बनाए, जबकि रिजवान ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 4 छक्कों की बदौलत नाबाद 79* रन बनाए।
नामीबिया ने 190 रनों का विशाल लक्ष्य के जवाब में 5 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए। पाकिस्तान यह मैच 45 रनों से जीत गई और इस टूर्नामेंट में उनकी लगातार चौथी जीत है। इसके साथ ही वे सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
पाकिस्तान की सुपर -12 में लगातार चौथी जीत के बाद क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आइए अब नजर डालते हैं इस मैच की टॉप-10 मीम्स पर। देखिए: