यूनीवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है। इतना ही नहीं कैरेबियाई बल्लेबाज ने यहां तक कह दिया है कि केएल राहुल के पास वैसी क्षमता है जिसमें वह ‘अपने दायरे’ में रहे तो भारतीय कप्तान विराट कोहली की उपलब्धियों की बराबरी कर सकते हैं।
गेल ने पीटीआई को दिये साक्षात्कार में कहा, ” जब आप भारतीय बल्लेबाजों की बात करते हैं तो केएल राहुल ऐसे खिलाड़ियों में से एक है जो मेरे दिमाग में आते हैं, मैं उम्मीद करूंगा कि वह विराट कोहली की तरह शानदार खिलाड़ी बने। विराट के बाद उन्हें टीम का दायित्व उठाना चाहिए।”
गेल ने हालांकि राहुल को बेवजह दबाव नहीं लेने की नसीहत दी। उन्होंने कहा, ”उनके लिए यह जरूरी है कि बेवजह दबाव ना लें, उन्हें खुद पर भरोसा रखना चाहिए और किसी से प्रतिस्पर्धा से बचना चाहिए।”
अपने पांचवें विश्व कप में खेलने के लिए तैयार 39 साल के गेल ने कहा, भारत में आपके पास प्रतिभा की कमी नहीं है और ज्यादातर खिलाड़ियों को खेलने का मौका भी नहीं मिलता है।”
आपको बता दें कि आईपीएल के 12वें सीजन में दोनों बल्लेबाज पंजाब के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। राहुल ने जहां 12 मैच में 441 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है, तो वहीं गेल ने 11 मैचों में 444 रन बनाए हैं जिसमें 99 उसका बेस्ट स्कोर है।