टीम मैनेजमेंट ने भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के लिए रिलीज कर दिया था. दिल्ली के लिए खेलने वाले ऋषभ पंत के पास फॉर्म में लौटने का अच्छा मौका था, लेकिन एक बार फिर वह खराब शॉट सिलेक्शन के चलते हरियाणा के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए. वहीं, दूसरी ओर प्रतिबंध के बाद वापसी कर रहे पृथ्वी शॉ का शानदार प्रदर्शन जारी है. वापसी के बाद मुंबई के लिए पहले ही मैच में अर्धशतक जड़ने वाले शॉ ने एक बार फिर ताबड़तोड़ पारी खेली है.

हरियाणा के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलते हुए पंत ने 32 गेंद में एक छक्के और एक चौके की मदद से 32 रन बनाए. वो मध्यम गति के तेज गेंदबाज सुमित कुमार की सीधी गेंद पर बोल्ड हो गए. हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे. उनके लिए हिमांशु राणा ने 59 रन की पारी खेली थी. इस टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली 30 रन दूर रह गई. हरियाणा के लिए युजवेंद्र चहल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए.

पृथ्वी शॉ की बात करें तो, मुंबई के सामने झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 170 रन बनाए. इस टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई को पृथ्वी ने तूफानी शुरुआत दिलाई. पृथ्वी ने 39 गेंद में 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से 64 रन की पारी खेली. शुरूआती ओवर में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. मुंबई ने ये मुकाबला 5 गेंद रहते 5 विकेट से जीत लिया. श्रेयस अय्यर ने 12 गेंद में 15 और शिवम दुबे ने 11 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए. साथ ही गेंदबाजी में दुबे ने 4 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट झटका.

पंजाब और कर्नाटक के बीच खेले गए मैच में शुभमन गिल बल्ले से फेल रहे. वहीं, कर्नाटक के केएल राहुल ने शनदार फॉर्म जारी रखते हुए 48 गेंद में 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेली. साथ ही मनीष पांडे ने 29 गेंद में 33 रन की पारी खेली. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मनदीप सिंह के 50 गेंद में 76 रन की पारी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए. कर्नाटक ने ये मुकाबला दो ओवर रहते 7 विकेट से जीत लिया.

एक और मुकाबले में महारष्ट्र ने बड़ौदा को 67 रन से हरा दिया. महारष्ट्र के लिए केदार जाधव ने 42 गेंद में नाबाद 47 रन की पारी खेली. महारष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट खोकर 165 रन बनाए. बड़ौदा की टीम 98 रन पर ऑल-आउट हो गई.

Leave a comment