भारत और इंग्लैंड के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने मेहमान टीम को दूसरे और तीसरे मैच में शिकस्त देकर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीम्स के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला 4 मार्च से खेला जाना है। इसके बाद इसी मैदान पर दोनों देशों के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का 12 मार्च से खेली जानी है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है। उनका पहली बार भारत की राष्ट्रीय टीम में चयन हुआ है। इसी बीच सूर्यकुमार यादव ने कप्तान विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। सूर्यकुमार यादव ने कहा, ”मैं मुंबई इंडियंस के साथ काफी सालों से जुड़ा हुआ हूं और इस दौरान मुझे हार्दिक पांड्या के जरिए विराट कोहली के बारे में कई बातें जानने का मौका मिला है। हार्दिक और मैं जब भी साथ होते हैं तो मैंने उनसे पूछा है कि विराट कोहली अभ्यास सत्र के दौरान कैसे तैयारी करते हैं, जिससे वह मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।”
उन्होंने कहा, ”अभ्यास सत्रों के दौरान विराट के पास जो ऊर्जा है, चाहे वह बल्लेबाजी में हो या फिर फील्डिंग में पूरी तरह से अलग होती है और वह मैदान पर भी ऐसे ही होते हैं। इसलिए ये कुछ बातें हैं, जो मैं उनसे सीखना चाहता हूं, जो उन्हें सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनाती हैं।”
पिछले काफी सालों से सूर्यकुमार यादव घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास प्रारूप में 77 मुकाबले खेलते हुए 44.01 के औसत से 5326 रन बनाए हैं। वहीं, उन्होंने टी20 में 170 मैच खेले हैं, जिसमें 31.56 की औसत से 3567 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार ने आईपीएल में अब तक 101 मुकाबले खेलते हुए 30.21 के औसत से 2024 रन बनाए हैं।