सोमवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एकतरफा मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने पुडुचेरी को 77 रन से रौंदकर जीत दर्ज की. उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पुडुचेरी के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में पुडुचेरी टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर महज 102 रन ही बना सकी.

बता दें कि इस मुकाबले में 12 रन बनाने वाले अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने टी-20 में 8000 रन पूरे किए और वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के छठे बल्लेबाज बने.

उनसे पहले यह कारनामा क्रिस गेल (12298), ब्रेंडन मैकुलम (9922), कीरोन पोलार्ड (8838), शोएब मलिक (8603) और डेविड वॉर्नर (8111) कर चुके हैं.

अगर भारत की बात करें तो विराट कोहली 7989 रन के साथ सुरेश रैना से पीछे हैं, जबकि रोहित के नाम 7795 रन दर्ज हैं.

इसके अलावा सुरेश रैना 300 टी-20 मुकाबले खेलने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी भी बने. उनसे पहले ये रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है. यही नहीं, इस टूर्नामेंट के दौरान उन्‍होंने टी-20 में 300 छक्‍के भी पूरे कर लिए हैं.

Leave a comment