मशहूर अदाकारा सनी लियोन ने हाल ही में अपने सबसे पसंदीदा क्रिकेटर को लेकर बड़ा बयान दिया है. वैसे तो देशभर में लियोन के बहुत सारे फैंस हैं, लेकिन वो किसकी फैन हैं. इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में किया है. बता दें कि सनी लियोन ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना सबसे फेवरेट क्रिकेटर बताया है.
एक वेबसाइट लॉन्च के मौके पर अभिनेत्री से उनके पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में सवाल किया गया तो लियोन ने कहा, “मेरे फेवरेट धोनी हैं. उनकी बेटी सबसे क्यूट है, है ना? मैंने बेटी के संग उनकी तस्वीरें देखी हैं और वो बहुत ही प्यारी हैं. वो मेरे फेवरिट हैं. क्योंकि वो फैमिली से जुड़े रहते हैं.”
इसके अलावा सनी लियोन अभी दो टेलीविजन शो पर काम कर रही हैं, वहीं उन्होंने एक प्रोडक्शन हाउस सनी सिटी मीडिया एंड एटरटेनमेंट भी खोला है.
लियोन ने कहा, “मेरे पास दो टेलीविजन शो हैं. मैं एक हिंदी फिल्म में काम कर रही हूं, जिसे मेरा प्रोडक्शन हाउस बना रहा है. इस पर हम इस साल काम शुरू करेंगे. मैं दो दक्षिण भारतीय फिल्मों का भी हिस्सा हूं.”