ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को 3 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस हार के लिए तेज़ गेंदबाज उमेश यादव को ज़िम्मेदार माना गया. बता दें कि कंगारू टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन की दरकार थी और इस दौरान उमेश यादव पर गेंदबाजी की ज़िम्मेदारी थी. भारत के नज़रिए से जीत आसान लग रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

तेज़ गेंदबाज के इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि बार-बार मौके मिलने के बावजूद भी उमेश यादव सीमित ओवरों की क्रिकेट में खुद को साबित नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही गावस्कर ने उन्हें सीमित ओवरों की टीम से बाहर निकालने की भी वकालत की है.

सुनील गावस्कर ने उमेश यादव को लेकर कहा, “लंबे समय तक क्रिकेट खेलने के बावजूद भी वह सफेद गेंद के क्रिकेट में असरदार साबित नहीं हो रहे हैं. ऐसे में भारत को उनका विकल्‍प तलाशने की ज़रुरत है.

इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर ने माना कि क्रिकेट के छोटे प्रारूप में कोई भी टीम कमज़ोर नहीं होती. उन्होंने कहा, “क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि कोई भी टीम कमजोर नहीं होती.”

Leave a comment