सत्तर के दशक में, जब बॉलीवुड के ‘डॉन’ अमिताभ बच्चन फ़िल्मी परदे पर अपने अभिनय की धूम मचा रहे थे तो वहीं, ‘दिवंगत’ गायक किशोर कुमार अपनी सुरुली आवाज़ और गीतों के माध्यम से लोगों के दिलों में अपना घर बना चुके थे. ऐसे में सुनील गावस्कर देश की युवा उम्मीदों को अपने कंधों पर लेकर सिखा रहे थे कि दमदार देशों को किस तरह चुनौती दी जानी चाहिए. 

बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर इंडियन क्रिकेट टीम के साथ आने वाले 6 मार्च को अपने 50 साल पूरे कर लेंगे. वे अभी तक विभिन्न भूमिकाओं के साथ भारतीय क्रिकेट से जुड़े हुए हैं. हाल ही में उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर फैंस उन्हें किशोर कुमार के साथ रखते हैं तो यह सुखद अहसास है.

गावस्कर ने पीटीईटी के साथ साक्षात्कार में कहा, “बच्चन साहब अब भी भारत के महान ‘आइकन’ हैं और दिवंगत किशोर कुमार सदाबहार हैं, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता. इसलिए अगर आप मुझसे पूछोगे कि मुझे उनके साथ रखने के बारे में सोचना बहुत ही सुखद अहसास है.” 

गावस्कर ने वेस्टइंडीज में अपने टेस्ट डेब्यू की 50वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर कहा, “आखिर में अपने देश की कैप पहनकर बहुत खुश था. थोड़ा नर्वस भी था, क्योंकि हम उस टीम के खिलाफ खेल रहे थे, जिसकी अगुआई महानतम सर गैरी सोबर्स कर रहे थे.’’     

Leave a comment