ऑस्ट्रेलियाइ टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम और फैंस को जाते-जाते भावुक संदेश दिया है. बता दें कि कंगारू खिलाड़ी ने आईपीएल के 12वें सीजन से विदाई ले ली है. अब वो ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
स्मिथ ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “राजस्थान रॉयल्स टीम, पिछले सात सप्ताह के लिए धन्यवाद. मैंने आईपीएल के हर मिनट का पूरा आनंद उठाया. मैं शानदार लोगों और बेहतरीन फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ा, इसकी खुशी है.”
उल्लेखनीय है कि बॉल टेम्पेरिंग मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद स्टीव स्मिथ ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है.