नंबर चार पर बल्लेबाजी की समस्या से टीम इंडिया लंबे समय से गुजर रही है। कई प्रयोगों के बाद भी अब तक इस समस्या का हल नहीं निकल पाया है। टीम इंडिया के पूर्व कोच और अपने समय में दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे अनिल कुंबले का मानना है कि अगर भारतीय टीम को इस समस्या से निजात पानी है तो नंबर चार पर महेंद्र सिंह धोनी से बल्लेबाजी करानी होगी।

क्रिकेटनेक्स्ट को दिए इंटरव्यू में कुंबले ने कहा, ”अगर आप पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम की सफलता पर ध्यान दें तो मुख्य वजह टॉप थ्री बल्लेबाजों का लगातार अच्छा प्रदर्शन करना रहा, यह अभी भी बरकरार है। 50 ओवर के खेल में आप चाहते हैं कि टॉप के तीन बल्लेबाज योगदान करें। लेकिन अगर वो योगदान ना कर पाए तो, इसी वजह से हम मिडिल ऑर्डर पर चर्चा कर रहे हैं।”

आगे उन्होंने कहा, ”मेरे हिसाब से एम एस धोनी को नंबर चार पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। 5, 6, और 7 नंबर ऐसा है, जिसके बारे में सोचना शुरू कर देना चाहिए। यहां पर मुझे लगता है बदलाव और आजमाए जाने की जरूरत है कि मिडिल ऑर्डर में नंबर 4, 5 या 6 पर धोनी के अलावा कौन फिट होगा।”

Leave a comment

Cancel reply