विराट कोहली की गिनती इस वक्त दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई शानदार पारियां खेल चुके विराट अबतक कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। हाल ही में आईसीसी नें उन्हें क्रिकेट ऑफ द इयर के साथ-साथ वनडे और टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर के सम्मान से सम्मानित किया था। आईसीसी के बाद अब खेल पात्रिका स्पोर्टस्टार ने विराट को बड़ा सम्मान दिया है।
स्पोर्टस्टार की तरह से भारतीय कप्तान को स्पोर्टमैन ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाज़ा गया है। पत्रिका के ब्रांड एम्बेसडर और अपने समय के दिग्गज गेंदबाज रहे शेन वॉर्न से विराट को यह पुरस्कार प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विराट के साथ-साथ उभरते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी यह सम्मान दिया गया।
इस मौके पर वॉर्न ने विराट की तारीफ करते हुए कहा,”विराट विश्व के लिए एक प्रेरणादायक क्रिकेटर हैं। वह वही करते हैं जो उनका दिल कहता है और जिसमें वह विश्वास करते हैं। इस पुरस्कार के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं और उनके लिए अधिक से अधिक सफलता की कामना करता हूं।”
स्पोर्टस्टार की तरह से यह सम्मान भारतीय खेल के क्षेत्र में अनसुनी कहानियों, सफलताओं और खेल के क्षेत्र में दिग्गजों के संघर्ष को दिखाने के लिए दिया जाता है। कोहली और बुमराह से पहले यह पुरस्कार सचिन तेंदुलकर, विश्वनाथन आनंद और लिएंडर पेस जैसे दिग्गजों को मिल चुका है।