ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। रोहित ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर को शेयर किया है। फोटो में रोहित की बेटी समायरा उनकी गोद में सो रही है। रोहित भी आंखें बंद करके लेटे हुए हैं।

रोहित ने इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- यह बेहद खास है। वापस आने पर काफी अच्छा लग रहा है। रोहित की पत्नी रितिका ने गत 30 दिसंबर को बेटी को जन्म दिया था। उस वक्त रोहित ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेल रहे थे। हालांकि इस खुशखबरी के बाद रोहित वनडे सीरीज से पहले भारत लौटे थे।

इससे पहले रोहित ने पिछले महीने अपनी बेटी की उंगलियां थामे एक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में रोहित शर्मा और उनकी पत्नी के हाथ दिख रहे थे। उन दोनों की अंगुलियों को बेटी ने पकड़ रखा था।

रोहित ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाली थी, हालांकि टीम इंडिया 3 मैच की इस सीरीज में 1-2 से हार गई थी। रोहित ने सीरीज के दूसरे टी20 में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि तीसरे टी20 मैच में उन्होंने 38 रन बनाए थे।

Leave a comment