श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में संपन्न दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. साथ ही श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका को उन्ही की सरज़मी पर पराजित करने वाली पहली एशियाई टीम भी बनी. मेहमानों के विरुद्ध टेस्ट सीरीज हार से निराश दक्षिण अफ़्रीकी टीम के बल्लेबाजी कोच डेल बेंकिंसटीन ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

उन्होंने कहा है कि मेजबान टीम सीरीज शुरू होने से पहले आत्मविश्वास से भरी हुई थी, लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाई.

बकौल बेंकिंसटीन, “हमने सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दिया, वो भी एक ऐसी टीम के खिलाफ, जिसके बारे में हम ज्यादा जानते नहीं हैं. उन्हें एनालाइज करने के लिए हमारे पास ज्यादा फुटेज नहीं थी.”

उन्होंने कहा, “आपको श्रीलंकाई गेंदबाजों को श्रेय देना होगा. उन्होंने प्रतिभा दिखाई और शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन हमने अहम मौकों पर उन्हें आसान विकेट दिए. उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेली और वो जीत के हकदार हैं. हमें अपनी खामियों को दूर करने की ज़रुरत है.”

डेल बेंकिंसटीन के मुताबिक श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में चारों खाने चित कर दिया.

Leave a comment