अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक और दर्दनाक घटना देखने को मिली है. स्कॉटलैंड के ऑलराउंडर कॉन डी लेंगे का शुक्रवार को 38 साल की उम्र में निधन हो गया. बता दें कि वे लम्बे समय से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थे. इसकी जानकारी क्रिकेट स्कॉटलैंड ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर दी.

लेंगे का जन्म 11 फरवरी, 1981 को दक्षिण अफ्रीका के केप प्रोविंस में हुआ था. उन्होंने 21 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें लेंगे ने 13 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और 8 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. वनडे में उन्होंने 16 विकेट तथा 123 रन बनाए, वहीं टी-20 में उन्होंने 8 विकेट चटकाए. लेंगे दाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज थे.

लेंगे ने 91 प्रथम श्रेणी मैचों में 183 विकेट हासिल किए, वहीं उन्होंने 2888 रन भी बटोरे. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 13 अर्धशतक जमाए. ऑलराउंडर ने 14 जुलाई 2016 को एडिनबर्ग में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे और 19 जुलाई 2015 को ब्रीडी में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में पदार्पण किया था. लेंगे में अपना आखिरी वनडे मैच 2017 को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेला था.

आपको बता दें कि अक्टूबर 2018 में लांज के परिवार ने उनके ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित होने की खबर सार्वजनिक कर दी थी. परिवार ने उनके इलाज के लिए ब्रेन ट्यूमर चैरिटी के माध्यम से धन जमा करना शुरू किया था.

Leave a comment