हाल ही में संपन्न पांच मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ़ करने के बाद दक्षिण अफ्रीका अब तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है. इसके लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका चयन समिति ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बता दें कि इसमें 3 नए खिलाड़ी एडन मार्करम, लूथो सिम्पला और सिनटेम्बा क़ेशिले को शामिल किया गया है, जबकि जेपी डुमिनी सीरीज के दूसरे और तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम की कमान संभालेंगे.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे और तीसरे मैच के लिए अपने नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस, क्विंटन डी कॉक, कगीसो रबाडा और लुंगी एंगिडी को आराम देने का फैसला किया है.

पहले टी-20 के लिए अफ्रीका टीम इस प्रकार है-

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, जेपी डुमिनी, रीजा हेंड्रिक्स, इमरान ताहिर, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नार्टेजे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन और रैसी वैन डर डूसन.

दूसरे और तीसरे टी-20 के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम-

जेपी डुमिनी (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, एडन मार्करम, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, एनरिक नार्टेजे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रीटोरियस, सिनटेम्बा क़ेशिले, तबरेज़ शम्सी, डेल स्टेन रैसी वैन डर डूसन और लूथो सिम्पला.

Leave a comment