भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय के बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को सोमवार देर रात को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अब वह स्थिर हैं और इस बात की जानकारी दादा के बड़े भाई स्नेहाशीष (Snehasish) ने दी है।
49 साल के पूर्व भारतीय क्रिकेटर को एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा, “सौरव स्थिर हैं। इस साल की शुरुआत में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। इसलिए एहतियात के तौर पर उन्हें वुडलैंड्स में भर्ती कराया गया है।”
बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज इस साल जनवरी के बाद तीसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इससे पहले सौरव गांगुली सीने में दर्द की शिकायत के बाद दो बार हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। गांगुली कोलकाता में अपने घर पर एक्सरसाइज कर रहे थे तभी उस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी।
हालांकि, सौरव गांगुली ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई थी, लेकिन इसके बाद भी उन्हें कोरोना हो गया।