विश्व क्रिकेट का सबसे महाकुंभ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और सभी टीमों ने इसके मद्देनजर अपनी-अपनी कमर कस ली है. टीम इंडिया भी विश्व कप की तैयारियां में कोई ढील नहीं बरतना चाहेगी, लेकिन अगर क्रिकेट के प्रचंड पंडितों की मानें तो भारतीय टीम अब भी एक बड़ी समस्या से जूझ रही है. ऐसे में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का ताज़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया का नंबर चार का बल्लेबाजी क्रम अब भी बेहद कमज़ोर है, जो विश्व कप में टीम के लिए चिंता का विषय बन सकता है.
गांगुली के अनुसार टीम प्रबंधक को इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए.
‘दादा’ ने एक साक्षात्कार में कहा, “टीम इंडिया का चौथा बल्लेबाजी क्रम अब भी खाली है. इसके लिए विकल्प अब भी मौजूद हैं. देखते हैं क्या होता है.”
दरअसल, नंबर चार के बल्लेबाजी क्रम को लेकर टीम इंडिया में चल रहे प्रयोग समाप्त होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हालांकि एक समय में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने खुद अंबाती रायुडू को नंबर चार पर स्थाई बल्लेबाज करार दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में प्रदर्शन के बाद रायुडू पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. ऐसे में कुछ समीक्षक विजय शंकर को नंबर चार का विकल्प बता रहे हैं.
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें