sourav-dravid
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ऑफ बोर्ड के अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने बताया है कि इस दौरे पर टीम इंडिया के कोच पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ होंगे।

शिखर धवन की अगुआई वाली टीम इंडिया इस महीने के अंत में श्रीलंका के दौरे पर रवाना होगी, जहां तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज और तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे के लिए भारतीय खिलाड़ी मुंबई पहुंच चुके हैं और उन्होंने रवाना होने से पहले सोमवार से अपना 14 दिनों का क्‍वारंटीन भी शुरू कर दिया है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ऑफ बोर्ड के अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने बताया है कि इस दौरे पर टीम इंडिया के कोच पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ होंगे।

बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा, “राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के कोच होंगे, क्योंकि उसी समय विराट कोहली ने नेतृत्व वाली एक टीम इंग्लैंड के विरुद्ध पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज की तैयारियों में व्यस्त होगी और मुख्य कोच रवि शास्त्री भी उनके साथ वहां होंगे।”

राहुल द्रविड़ इस समय नेशनल क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष हैं और वे लंबे वक्त से युवा खिलाड़ियों के साथ काम कर रहे हैं। द्रविड़ भारतीय अंडर 19 और भारत ए की टीम के कोच भी रह चुके हैं और उस टीम के कई खिलाड़ी अब आईपीएल और टीम इंडिया में अपने शानदार प्रदर्शन से तहलका मचा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | भारतीय टीम में चुने जाने पर भावुक हुए चेतन सकारिया, कहा- ‘मुझे जीवन में कई उतार-चढ़ाव मिले हैं’

टीम इंडिया के इस छोटे दौरे के लिए टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी है, जबकि उप-कप्तान भुवनेश्वर कुमार को बनाया गया है। इस दौरे के लिए टीम में हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी और इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ को भी शामिल किया गया है।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की 20 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:

शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या और कुलदीप यादव।