सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) ने BCCI से अनुरोध किया था कि वो टीम इंडिया के हरफनमौला क्रिकेटर रवींद्र जडेजा को रणजी ट्रॉफी के फाइनल में हिस्सा लेने की अनुमति दे, लेकिन BCCI ने ‘देश पहले’ की निति का हवाला देते हुए SCA का ये अनुरोध ठुकरा दिया. यानी अब जडेजा रणजी ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र की ओर से हिस्सा नहीं ले पाएंगे. हालांकि फाइनल में सौराष्ट्र के लिए चेतेश्वर पुजारा और बंगाल के लिए ऋद्धिमान साहा खेलते हुए नजर आएंगे. जडेजा और मोहम्मद शमी (बंगाल) ODI टीम का हिस्सा होने के चलते रणजी ट्रॉफी फाइनल का भाग नहीं ले पाएंगे.

बता दें कि 12 मार्च से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन ODI मैच की सीरीज खेली जानी है. वहीं 9 मार्च से सौराष्ट्र और बंगाल के बीच राजकोट में रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाना है.

SCA के अध्यक्ष जयदेव शाह ने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली से जडेजा को रणजी फाइनल में खिलाने की अनुमति मांगी थी. शाह ने कहा, “मैंने गांगुली से बात की और उन्होंने बताया कि वह जडेजा को रणजी में खेलने की अनुमति नहीं दे सकते क्योंकि देश पहले आता है.” उन्होंने सुझाव दिया कि रणजी ट्रॉफी के फाइनल के समय में कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं होना चाहिए. उन्होंने इसको लेकर आईपीएल का उदहारण दिया कि जैसे आईपीएल के दौरान कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं होता है वैसे ही रणजी फाइनल के समय भी नहीं होना चाहिए.

सौराष्ट्र ने सेमीफाइनल में गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि बंगाल ने कर्णाटक को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

Leave a comment