Devdutt Padikkal- Shikhar Dhawan
पडिक्कल ने श्रीलंका दौरे पर धवन की कप्तानी में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

शिखर धवन की अगुआई वाली टीम इंडिया इस समय श्रीलंका दौरे पर है, जिसमें भारत तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज और इतने ही मैच की टी20 श्रृंखला खेलेगा। इस दौरे पर देवदत्त पडिक्कल सहित छह अनकैप्ड खिलाड़ियों को भारत की 20 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। अब पडिक्कल ने श्रीलंका दौरे पर धवन की कप्तानी में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। 21 साल के युवा सलामी बल्लेबाज ने कहा कि श्रीलंका दौरा उनके लिए दिग्गज क्रिकेटर शिखर धवन से सीखने के लिए एक बड़ा अवसर है।

पडिक्कल ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुआ कहा, “यह मेरे लिए किसी ऐसे व्यक्ति से सीखने का एक बहुत अच्छा अवसर होगा, जो मेरे जैसा है। जाहिर तौर पर वे भी बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं और मैं उनकी बल्लेबाजी को देखकर बड़ा हुआ हूं। ईमानदारी से कहूं तो उनका टेस्ट डेब्यू शानदार था, जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। यह देखने में बहुत अच्छा था कि उन्होंने कैसे अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले में निडर हो कर बल्लेबाजी की थी और इससे मैं बहुत प्रेरित हुआ था। मैं उनसे बहुत कुछ सीख सकता हूं और मैं उनके साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं।”

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने सलेक्शन को लेकर कहा, “सपना सच हो गया क्योंकि, जब से मैंने नौ साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया है तब से मैंने हमेशा यही सपना देखा है कि मैं एक दिन भारत के लिए खेल सकूं। इसलिए देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना जाना एक ऐसी भावना है, जिसे समझाना बहुत कठिन है। इसलिए मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं।”

यह भी पढ़ें | ऋतुराज और गौतम एक दूसरे को कन्नड़ और मराठी सिखाते नज़र आए, देखें वीडियो

बता दें कि देवदत्त पडिक्कल के घरेलू क्रिकेट में आंकड़े जबरदस्त हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 में शानदार प्रदर्शन किया था। पडिक्कल ने इस टूर्नामेंट में 7 मुकाबलों में 147.40 के औसत और 95.96 के स्ट्राइक रेट से 737 रन बनाए थे और वे पृथ्वी शॉ के बाद इसमें सवार्धिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर थे। आईपीएल में भी पडिक्कल के आंकड़े लाजवाब हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि श्रीलंका दौरे के दौरान देवदत्त पडिक्कल को शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है या नहीं।