भारतीय टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने के बाद जब कप्तान विराट कोहली वापस भारत लौट आएंगे तो अगले मुकाबलों में शुभमन गिल कोहली के स्थान पर खेलें। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किए गए वीडियो में दर्शकों के सवालों का जवाब देते हुए इस बारे में बताया।
आकाश चोपड़ा से पूछा गया था कि क्या शुभमन गिल या केएल राहुल में से दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की जगह किसको मिलनी चाहिए। उन्होंने जवाब में कहा कि कर्नाटक के बल्लेबाज पहले टेस्ट में पृथ्वी शॉ की जगह ओपनिंग कर सकते हैं।
आकाश ने कहा कि यह सवाल अच्छा है क्योंकि कोहली पहले टेस्ट के बाद भारत वापस आ जाएंगे तो उनकी जगह बाकी मैच में कौन खेलेगा। लेकिन यह बात भी सोचने वाली है कि पहले टेस्ट में कौन ओपनिंग करेगा पृथ्वी शॉ या केएल राहुल, किसको मौका मिलेगा।
दिग्गज कमेंटेटर ने कहा कि जब बात मिडिल ऑर्डर की होती है तो शुभमन गिल को केएल राहुल से पहले मौका दिया जाना चाहिए। आकाश चोपड़ा ने कहा, ”अगर आप मध्यक्रम में किसी को बल्लेबाजी करना चाहते हैं, तो मुझे लगता है कि शुभमन को केएल राहुल से पहले नहीं भेजें।”
आकाश चोपड़ा ने कहा कि केएल राहुल को पृथ्वी शॉ का रिप्लेसमेंट माना जा सकता है अगर वह टॉप ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, ”अगर पृथ्वी शॉ विफल हो जाते हैं या आप चाहते हैं कि युवा बल्लेबाज की जगह कोई ओर ओपनिंग करे तो उस स्थान के लिए केएल राहुल सही विकल्प रहेंगे।”
आकाश चोपड़ा ने अंत में यही कहा कि जब बात मध्यक्रम की आती है तो शुभमन गिल मेरी पहली पसंद होंगे। क्योंकि उनके इस स्थान पर आने से केएल राहुल को उत्तम क्रम मिलेगा।
हालांकि शुबमन गिल ने अभी टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है। पंजाब के इस बल्लेबाज ने 21 मैचों में 2133 रन 73.55 की औसत से बनाए हैं।