कोलकाता नाइट राइडर्स ने युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल के दम पर मेज़बान किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट से हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस मैच में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पंजाब का पहले बल्लेबाजी का मौका दिया था और उसने सैम कर्रन के नाबाद 55 और निकोलस पूरन की 48 रन की पारी की बदौलत 6 विकेट खोकर 183 रन बनाए।
कोलकाता की टीम ने तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की जीत में शुभमन गिल का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 49 गेंद में 65 रन की नाबाद पारी खेली और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।19 साल और 238 दिन के गिल ने अब तक आईपीएल में चार अर्धशतक ठोके हैं और वह 20 साल से कम उम्र में ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने अपने 2018 के डेब्यू सीजन में एक और मौजूदा सीजन में तीन अर्धशतक जड़कर दम दिखाया है। मजेदार बात ये कि आईपीएल के इतिहास में 20 साल से कम उम्र में अन्य खिलाड़ी सिर्फ तीन अर्धशतक लगा सके हैं।
शुभमन गिल को बेहद ही प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज माना जाता है। अंडर-19 विश्व कप 2018 में उन्होंने दमदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को खिताब दिलाने में बड़ा रोल अदा किया था।