चेन्नई के खिलाफ दिल्ली की टीम आईपीएल-12 के 50वें मुकाबले में 80 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी निराश नजर आए लेकिन उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ भी की। गौरतलब है कि मैच के दौरान धोनी ने अय्यर की बेहद ही तेज अंदाज में स्टंपिंग करते हुए उन्हे पावेलियन का रास्ता दिखा दिया।
मैच के बाद अय्यर ने कहा कि धोनी ने जिस तेजी के साथ स्टंपिंग की वो बिजली की तरह तेज थी। उन्होंने कहा,”जिस तरह से उन्होंने मुझे स्टंप किया वो बिजली की तेजी सा था। मैं अपने आप पर नियंत्रण नहीं रखा पाया, जिस तरह से गेंद गई वापस जाना मुश्किल था। मैं काफी खेल रहा था, लगा कि कुछ और ओवर्स तक मैं मैच को ले जाउंगा। मेरा विकेट दुर्भाग्यपूर्ण था। मैंने इसके बारे में पहले कभी सोचा ही नहीं था।”
महेंद्र सिंह धोनी ने इस मुकाबले में बेहतरीन विकेटकीपिंग करने के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाजी भी की उन्होंने 22 गेंद 44 रन की धुआधार पारी खेलते हुए चेन्नई की जीत में अहम रोल अदा किया। धोनी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया।
गौरतलब है कि इस वक्त विश्व क्रिकेट में धोनी की गिनती बेहतरीन विकेटकीपर के रूप में होती है। इससे पहले भी कई बार उन्होने बेहद ही तेज अंदाज में स्टंपिंग करते हुए बल्लेबाजों को चकमा दिया है।
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें