राजस्थान रॉयल्स के युवा लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने मौजूदा आईपीएल सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया है, जहां उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी के बलबूते विपक्षी बल्लेबाजों की नाक में दम किया है, वहीं उन्होंने दिग्गजों की वाह-वाही भी लूटी है.
गोपाल ने 14 मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं और वो सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की कतार में इस वक़्त तीसरे नंबर पर हैं. यहां तक कि उन्होंने इस सीजन में आरसीबी के खिलाफ शानदार हैट्रिक भी लगाई. उन्होंने विराट कोहली, एबी डी विलियर्स और मार्कस स्टोइनिस को अपना शिकार बनाया था. उन्होंने कहा कि अगर वो शेन वॉर्न का 20 प्रतिशत भी बन जाएं तो करियर के अंत तक खुश रहेंगे.
25 वर्षीय स्पिनर ने इंडिया टीवी के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “यह वाकई में शानदार था कि आपने विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को लगातार आउट किया. इससे मेरा काफी आत्मविश्वास बढ़ा. सभी जानते हैं कि वे दोनों (एबी और विराट) कितने महान हैं.”
गोपाल ने कहा, “मैं हमेशा अपनी गेंदबाजो को लेकर शेन वॉर्न से बात करता रहता हूं, जिससे मैं एक अच्छा गेंदबाज बन सकूं. यदि मैं उनके जैसा 15 से 20 प्रतिशत भी बन जाता हूं तो मैं अपने करियर के अंत तक काफी खुश रहूंगा.