मंगलवार को बैंगलोर में खेला गया आईपीएल 2019 का 49वां मुकाबला बारिश से बाधित रहा, जिसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने आरसीबी के खिलाफ इतिहास रच दिया. बता दें कि टी-20 इतिहास में यह पहला मौका था, जब रद्द हुए मैच में हैट्रिक ली गई हो. उन्होंने विराट कोहली, एबी डी विलियर्स और मार्कस स्टोईनिस का शिकार कर हैट्रिक पूरी की. हालांकि एबी को वह पिछली चार पारियों में अपना शिकार बना चुके हैं.
बता दें कि आईपीएल के 12वें संस्करण की यह दूसरी हैट्रिक थी, इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के युवा ऑलराउंडर सैम करन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैट्रिक ले चुके हैं.
इस तरह गोपाल राजस्थान के लिए हैट्रिक चटकाने वाले चौथे गेंदबाज बने. उनसे पहले अजित चंदीला, प्रवीण तांबे और शेन वॉटसन ने राजस्थान के लिए यह कारनामा किया था. आईपीएल के इतिहास में यह किसी भी गेंदबाज द्वारा ली गई 19वीं हैट्रिक है.
आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले सभी गेंदबाजों की सूची-
1. लक्ष्मीपति बालाजी (सीएसके), 2008
2. अमित मिश्रा (दिल्ली डेयरडेविल्स), 2008
3. मखाया एंटिनी (सीएसके), 2008
4. युवराज सिंह (केआईपी), 2009
5. रोहित शर्मा (डीसी), 2009
6. युवराज सिंह (केआईपी), 2009
7. प्रवीण कुमार (आरसीबी), 2010
8. अमित मिश्रा (डीसी), 2011
9. अजित चंदीला (आआर), 2012
10. सुनील नरेन (केकेआर), 2013
11. अमित मिश्रा (सनराइजर्स हैदराबाद), 2013
12. प्रवीण तांबे (आरआर), 2014
13. शेन वाटसन (आरआर), 2014
14. अक्षर पटेल (केआईपी), 2016
15. सैमुअल बद्री (आरसीबी), 2017
16. एंड्रू टाई (गुजरात लायंस), 2017
17. जयदेव उनाद्कट (आरपीएस), 2017
18. सैम करन (केआईपी), 2019
19. श्रेयस गोपाल (आरआर), 2019
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें