शुक्रवार को आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी. चेन्नई ने दिल्ली की ओर से रखे गए 148 रन के लक्ष्य को 6 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. मैच के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा. अय्यर ने नाराज़ होते हुए कहा कि उनकी टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही. हालांकि दिल्ली फ्रेंचाइजी को छह सीजन बाद प्लेऑफ में ले जाने वाले कप्तान ने कहा कि ये सीजन उनके लिए शानदार रहा है.
अय्यर ने कहा, “किसी भी बल्लेबाज ने टीम को संभालने और अंत तक खड़े रहने की पहल नहीं की. साझेदारियां भी नहीं हुईं, यह हमारे लिए निराशाजनक है, लेकिन सीखने लायक चीज है.”
उन्होंने कहा, “हमें इस पर सोचना होगा. हमने अपने घर में ज्यादा मैच नहीं जीते, लेकिन हम पिचों को लेकर शिकायत नहीं कर सकते. पेशेवर खिलाड़ियों के तौर पर हम बहाने नहीं बना सकते.”
गौरतलब है कि दिल्ली की युवा टीम के पास इस मैच में एक एडवांटेज था कि वह अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेले थे, लेकिन चेन्नई की अनुभवी टीम के सामने यह एडवांटेज उन्हें कहीं भी मदद देता नहीं दिखा. अपने चौथे आईपीएल खिताब की दौड़ में जुटी चेन्नई सुपर ने दिल्ली को 6 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली.