विश्व कप में भारत-पाक का मुकाबला होगा या नहीं इस बात को लेकर संशय बरकरार है। हर तरफ इस मुकाबले का बहिष्कार करने की मांग उठ रही है। ज्यादातर पूर्व भारतीय खिलाड़ी इस मैच को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी इस मुकाबले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले से ठीक पहले प्रैक्टिस सेशन के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विराट ने कहा,” इस वक्त हम देश के साथ खड़े हैं। विश्व में भारत-पाक मैच को लेकर देश के लोग जो चाहेंगे और बीसीसीआई इस मामले पर जो भी निर्णय लेगी वह हमें स्वीकार होगा।

न्यूज ऐजेंसी एनआई ने विराट कोहली के इस बयान का ट्वीटर पर वीडियो भी शेयर किया है।

विराट कोहली ने विश्व कप में भारत-पाक मैच को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी है, लेकिन इससे ठीक पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां उन्होंने रिपोर्टर द्वारा इसी विषय पर सवाल पूछे जाने पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था।

YouTube video

गौरतलब है कि विश्व कप में भारत-पाक मैच होगा या नहीं इसका फैसला बीसीसीआई ने फिल्हाल सरकार पर छोड़ दिया है।

Leave a comment