एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर 8वीं बार ये खिताब अपने नाम किया. भारत ने टूर्नामेंट में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी हराया. अब इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क (Dominic Cork) ने पाकिस्तानी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. बता दें कि कॉर्क एशिया कप में प्रसारण टीम का हिस्सा थे और उन्होंने सभी टीमों के प्रदर्शन को करीब से देखा है और अब पाकिस्तानी टीम पर उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया है कौन मेन इन ग्रीन को कमजोर टीम बता दिया है.
स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कॉर्क ने बताया कि “एशिया महाद्वीप में भारत बाकी टीमों से बहुत आगे है. आप जब पाकिस्तान को देखते हैं, तो पता चलता है कि उनकी टीम पूरी नहीं है और कुछ कमियां नजर आ रही हैं, लेकिन उन्हें नजरंदाज नहीं किया जा सकता है. भारतीय टीम की तरफ देखें, तो इंडिया संपूर्ण टीम नजर आती है. टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ साथ युवा बैट्समैन श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्होंने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की खूब तारीफ की.”
पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने बताया कि भारत सबसे मजबूत दिखता है, लेकिन पाकिस्तान मजबूत नहीं दिख रहा है. हालांकि, मेन इन ग्रीन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. यही नहीं कॉर्क ने श्रीलंका टीम के बारे में कहा कि युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेलालेज और तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना जैसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी आ रहे हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन भारतीय टीम सबसे आगे है.