पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तनाव अपने चरम पर है। एक तरफ जहां सरहद पर माहौल बेहद ही गर्म है तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया में भी दोनों देशों के लोगों के बीच जंग छिड़ी हुई है। कोई भी हमला करने का मौका गंवाना नहीं चाह रहा है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक भी अपने एक ट्वीट के चलते भारतीयों के निशाने पर आ गए हैं।

दरअसल शोएब ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था हमारा पाकिस्तान जिंदाबाद, जिसके बाद उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। हैदराबाद के कई स्थानीय लोगों ने ट्विटर पर उन्हें हैदराबाद में प्रवेश नहीं करने देने की चेतावनी दी है। कई लोगों ने सानिया मिर्जा से उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया मांगी है। ट्विटर पर शोएब को धमकी दी गई कि अगर वह हैदराबाद आएंगे तो उन पर हमला हो सकता है।

फैन्स के साथ-साथ बीजेपी विधायक राजा सिंह ने भी शोएब मलिक का कड़ा विरोध किया है। साथ ही उन्होंने राज्य के सीएम चंद्रशेखर राव से मांग की है कि सानिया मिर्जा को तेलंगाना ब्रैंड ऐंबैस्डर के पद से तुरन्त हटाया जाए। यह पहला मौका नहीं है इससे पहले भी शोएब और सानिया को सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। दोनों साल 2010 में शादी के बंधन में बंधे थे।

Leave a comment