पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव अपने चरम पर है। दोनों देशों के लोग अपनी-अपनी आर्मी का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने भी एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था हमारा पाकिस्तान जिंदाबाद। शोएब के इस ट्वीट के बाद भारतीय फैन्स ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई थी, लेकिन शोएब अब अपने नए ट्वीट के चलते सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने यह ट्वीट टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए किया है।

शोएब मलिक ने ट्वीट में लिखा,” T20 में सबसे अधिक रन के मामले में तीसरा स्थान अपने पड़ोसी विराट कोहली के साथ साझा करने में प्रसन्नता हुई। बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में शोएब के नाम 2263 रन दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 72 रन की नाबाद पारी के बाद विराट के नाम भी 2263 रन हो गए हैं।

इस मौके पर शोएब ने ट्वीट कर विराट को बधाई दी। उनके इस ट्वीट को पहले ट्वीट से हुए नुकसान की भरपाई के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, उनके इस बधाई वाले ट्वीट का कोई खास असर नहीं दिख रहा है, क्योंकि भारतीय फैंस ने उन्हें यहां भी नहीं छोड़ा और ताने कसे।

शोएब ने जब पहला ट्वीट किया था तो अधिकतर भारतीय फैंस ने उन्हें राजनीतिक मामलों में नहीं पड़ने हिदायत दी थी। फैंस का मानना है कि वह सिर्फ पाकिस्तानी क्रिकेटर नहीं हैं, भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति भी हैं। इस लिहाज से उन्हें भारत के खिलाफ कोई भी ट्वीट नहीं करना चाहिए।

Leave a comment

Cancel reply