पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर ने विश्व कप 2019 में खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दिए अपने बयान से साफ़ इंकार किया है. अख्तर ने कहा है कि उन्होंने इंडो-पाक मैच को लेकर कोई प्रतिक्रिया ज़ाहिर नहीं की है और भारतीय मीडिया इस को बना रहा है. एक चैनल के अनुसार अख्तर ने कहा था कि पुलवामा हमले के मद्देनजर भारत को पाकिस्तान से मैच नहीं खेलने का पूरा हक़ है.

शोएब अख्तर ने अपनी सफाई पेश करते हुए ट्वीट किया, “मैं इस बात को पूरी तरह से नकारता हूं. मैंने विश्व कप 2019 में होने वाले भारत-पाक मैच को लेकर अब तक कोई बयान नहीं दिया है. भारतीय मीडिया इसे बना रहा है. मैं जानमाल के नुकसान की निंदा करता हूं. दोनों देशों को मिलकर इस मसले को सुलझाना चाहिए.”

आपको बता दें कि शोएब अख्तर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर भारतीय मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली है.

इससे पहले स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के अलावा पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन और सौरव गांगुली आगामी विश्व कप में खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के बहिष्कार की मांग कर चुके हैं, जब कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर चाहते हैं कि टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर महत्वपूर्ण अंक हासिल करे.

क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें

www.instagram.com/crictodayhindi

Leave a comment