पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ अपने बेटे कबीर के साथ 2003 वर्ल्ड कप का भारत-पाकिस्तान मुकाबला (स्टारस्पोर्ट्स लॉकडाउन के समय में पुराने मैच टेलीकास्ट कर रहा है) देख रहे थे. इसी दौरान कबीर ने शोएब अख्तर की गेंदबाजी पर टिप्पणी की थी, जिसे कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया था. ऐसे में ये वीडियो शोएब अख्तर ने भी देखा और उन्होंने बच्चे की टिप्पणी सुन उसे चैलेंज कार डाला.

2003 वर्ल्ड कप के भारत-पाक मैच के दौरान कैफ ने शोएब अख्तर की गेंद पर शॉट लगाया, जिस पर उनके बेटे ने कहा, “शोएब अख्तर की बॉल पर शॉट खेलना आसान होता होगा क्योंकि वो काफी तेज बॉल फेंकते थे.” वर्ल्ड कप मैच के क्लिप को शेयर करते हुए कैफ ने लिखा, “स्टार स्पोर्ट्स इंडिया को शुक्रिया, कबीर को आखिरकार भारत और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक मैचों को फिर से देखने का मौका मिला, लेकिन जूनियर पापा से ज्यादा खुश नहीं है. कहने लगा उस समय शोएब अख्तर की गेंद पर शॉट खेलना आसान होता होगा, क्योंकि वो काफी तेज गेंद फेंकते थे. आजकल के बच्चे भी.” कैफ के इस ट्वीट पर शोएब अख्तर ने मजेदार जवाब देते हुए कबीर को चैलेंज किया है.

अख्तर ने कैफ के ट्वीट पर जवाब में लिखा, “तो फिर मोहम्मद कैफ मैच हो जाए कबीर और मिकाइल अली अख्तर का? उसको तेजी को लेकर जवाब मिल जाएगा, उसको मेरा प्यार दीजिए.” उस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 273 रन बनाए थे. सईद अनवर ने 101 रन की पारी खेली थी. जवाब में भारत ने 45.4 ओवर में चार विकेट पर 276 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया था. सचिन तेंदुलकर ने 75 गेंद पर 98 रन ठोके थे. इसके अलावा युवराज सिंह ने नॉटआउट 50 रन बनाए थे. ये मैच पूरी तरह से सचिन के नाम रहा था. इसमें अख्तर की गेंद पर सचिन का कट लगाकर छक्के वाला शॉट आज भी याद किया जाता है.

Leave a comment