पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले की हर कोई निंदा कर रहा है। भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे भारत के लिए एक काला दिन करार दिया है। सानिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं सीआरपीएफ के जवानों और शहीदों के परिवार के साथ हूं। 14 फरवरी का दिन भारत के लिए काला दिन था। मैं दुआ करती हूं कि फिर कभी ऐसा दिन नहीं आए। इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।”
सानिया ने अपनी पोस्ट में शहीद जवानों के प्रति सहानुभूति दिखाई, लेकिन उन्होंने साथ ही यह भी लिखा कि हस्तियों को अपनी राष्ट्रभक्ति साबित करने के लिए सार्वजनिक तौर पर संवेदना व्यक्त करने की जरुरत नहीं है। सानिया की यह प्रतिक्रिया लोगों को रास नहीं आई और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
सानिया मिर्जा जब लोगों की आलोचनाओं का शिकार हो रही थी तभी शिखर धवन की पत्नी आयशा धवन ने सानिया के इंस्टाग्राम पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम से शेयर करते हुए उनपर हमला करने वालों को करारा जवाब दिया।
आयशा धवन ने लिखा, ”लोग अलग-अलग तरह से शोक व्यक्त करते हैं। मैं उम्मीद करती हूं इस वक्त में जब हमारे प्यार, इंसानियत, आदर दिखाने का समय है, हम अपना आपा खोकर नफरत ना फैलाएं। हमारे हीरो और उनका परिवार कहीं ज्यादा डिसर्व करते हैं, इसलिए जिससे जितना हो सके, अपनी तरफ से उनके लिए उतना कीजिए।
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें
www.facebook.com/crictodayhindi
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
www.youtube.com/user/crictodaytv
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
www.twitter.com/CrictodayHindi
क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें