टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और वर्तमान समय में आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार सौरव गांगुली ने कोलकाता के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेले वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जमकर सराहना की है. गांगुली ने कहा कि विश्व कप से पहले धवन का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं.
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से शिकस्त दी. मैन ऑफ द मैच सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 63 गेंदों में 97* रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
गांगुली ने कहा, “शिखर धवन एक बार सेट हो जाते हैं तो मैच को आपसे दूर ले जाते हैं. वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं. हम उन्हें टीम में शामिल करने के लिए तत्पर थे और अच्छा है कि वह फॉर्म में लौट रहे हैं. यह टूर्नामेंट का महत्वपूर्ण क्षण है.”
दादा ने कहा, “वर्ल्ड कप एक अलग फॉर्मेट है और शिखर इंग्लैंड में बहुत अच्छा खेलते हैं. वह बेहतरीन वनडे क्रिकेटर हैं.”