इस साल इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को जीत का मजबूत दावेदार बताया जा रहा है, जिसको लेकर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अंग्रेजी धरती पर खेले जाने वाले विश्व कप 2019 को लेकर बड़ा बयान दिया है. धवन के अनुसार ऐसी बातें करने से टीम पर दबाव बढ़ता है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम इंग्लैंड में काफी क्रिकेट खेल चुकी हैं.
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक साक्षात्कार में कहा, “हम इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके हैं, जो एक छोटे विश्व कप की तरह है. मैं समझता हूं कि हमें वर्ल्ड कप को इस तरह से नहीं बनाना चाहिए कि इसे जीतना ही दुनिया का आखिरी काम है. इस तरह की बातें करने से हमपर दबाव बढ़ेगा.”
उन्होंने कहा, “खिताब जीतने के लिए हमें अपनी गलतियों पर नियंत्रण रखना होगा. अगर हम ऐसा करने में कामयाब हुए तो हम ज़रूर जीतेंगे.”
उल्लेखनीय है कि आईसीसी के मेजर टूर्नामेंट के आयोजन में आज से लगभग तीन माह का समय ही शेष है.
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें
www.facebook.com/crictodayhindi
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
www.youtube.com/user/crictodaytv
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
www.twitter.com/CrictodayHindi
क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें