वर्तमान समय में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है. दूसरी ओर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगाज़ में आज से लगभग 15 दिन का समय ही शेष है. ऐसे में आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी अपने-अपने अंदाज़ में प्रोमोशन करती नज़र आ रही हैं. इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर शिखर धवन का एक वीडियो साझा किया है.
‘गब्बर’ ने दिल्ली से जुड़ने पर ख़ुशी जताई है. धवन के मुताबिक दिल्ली से जुड़ना उनके लिए घर ‘वापसी जैसा’ है. इसके साथ ही शिखर धवन ने रैपिड फायर में कुछ मजेदार सवालों के जवाब भी दिए.
इस दौरान जब धवन से पूछा गया कि उन्हें कौन सा ऑल टाइम गेंदबाज पसंद है, तो उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख्तर को अपना फेवरेट गेंदबाज बताया.
देखिए वीडियो:
Gabbar is back ?@SDhawan25 talks about his ghar waapsi, his thoughts on the new team, the role of experience and much more! #ThisIsNewDelhi #DelhiCapitals pic.twitter.com/U8gv3UeuTR
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 4, 2019