रविवार को मोहाली वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 रनों की पारी खेलने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि खराब दौर के दौरान हो रही आलोचना को ज्यादा तवज्जो नहीं देकर वह मुश्किल समय से पार पाने में सफल रहते हैं. इसके अलावा शिखर धवन ने कहा कि उन्हें समाचार पत्र पढ़ने में दिलचस्पी नहीं है और उन्हें पता नहीं होता कि आसपास क्या हो रहा है.
बता दें कि धवन ने कंगारुओं के खिलाफ शानदार शतक जड़ अपने वनडे करियर का सर्वाधिक स्कोर बनाया. हालांकि टीम इंडिया को फिर भी हार का सामना करना पड़ा.
धवन के अनुसार, “मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तब करता हूं जब धैर्य बरकरार रखता हूं. दुखी और परेशान होने का कोई मतलब नहीं है. मुझे नहीं पता होता कि लोग मेरे बारे में क्या लिख रहे हैं और क्या बातें कर रहे हैं. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए हमेशा कोशिश करता हूं.”
टीम इंडिया के ‘गब्बर’ ने कहा, “यदि मैं अपने सारे कौशल का इस्तेमाल करूं, अपनी फिटनेस का ध्यान रखूं और सही मानसिकता रखूं तो फिर मैं इसका लुत्फ उठा सकता हूं.”
उन्होंने कहा, “मैं अपनी दुनिया में जीता हूं. मैं समाचार पत्र नहीं पढ़ता और मैं ऐसी सूचना नहीं लेता, जो मैं लेना नहीं चाहता. इसलिए मुझे नहीं पता होता कि मेरे आसपास क्या हो रहा है.”