न्यूजीलैंड को एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में बुरी तरह से रौंदने के बाद टीम इंडिया अब बुधवार को टी-20 सीरीज का आगाज़ करेगी. वेलिंग्टन में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बताया कि वह बाउंसर और स्विंग की समस्या से निपटने के लिए किस तरह से अभ्यास कर रहे हैं.
बकौल धवन, “मेरी बल्लेबाजी में काफी बदलाव आया है. बल्लेबाजी इस बात पर निर्भर करती है कि हम किस तरह की विकेट पर खेल रहे हैं.”
गब्बर ने कहा, “टेनिस बॉल से जब भी मैं अभ्यास करता हूं तो बाउंसर ड्रिल करता हूं. अगर मैं लगातार एक शॉट की प्रैक्टिस करूंगा तो उसे और बेहतर करने में मदद मिलेगी.”
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के मुताबिक़, “मैं स्विंग से पार पाने के लिए टेनिस गेंद से अभ्यास करता हूं. नेट्स पर थ्रो डाउन हो या फिर गेंदबाज के साथ अभ्यास, ऐसे में टेनिस गेंद के साथ अभ्यास करने में स्विंग को खेलने में मदद मिलती है.”
साथ ही शिखर धवन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने वनडे सीरीज में जीत दर्ज की और अब हम टी-20 सीरीज में भी फतह के इरादे से उतरेंगे.